जमशेदपुर: उप विकास आयुक्त अजीत शंकर ने मनरेगा में श्रम बजट के अनुरूप कम व्यय करने वाले तथा एमआइएस में सबसे कम योजना पूर्ण करने वाले चार प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारियों को शो कॉज जारी किया है. चार-चार बीडीओ को भेजे गये पत्र में डीडीसी ने कहा कि उनकी उपलब्धियां अत्यंत निराशाजनक हैं.
इस क्रियाकलाप के कारण जिला के मनरेगा कार्य का औसत राज्य में कम है. डीडीसी ने चारों बीडीओ से व्यय में कमी एवं योजना पूर्ण करने के लिए जवाबदेही तय करते हुए तीन दिनों में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. कार्य में प्रगति नहीं होने पर मनरेगा एक्ट के तहत कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी है.
पांच से सामाजिक अंकेक्षण
मनरेगा का सामाजिक अंकेक्षण हर वर्ष की तरह पंचायत वार न होकर इस बार ग्राम सभा कर होगा. पांच अगस्त से जिले में ग्राम सभा कर सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा. गांव स्तर पर सामाजिक अंकेक्षण करने के बाद पंचायत, प्रखंड एवं जिला स्तर पर जन सुनवाई होगी.