-हो भाषा और वारंग क्षिति लिपि सीखना है जरूरी: हाईबुरू 13 एसकेएल 4 – मिलन समारोह में उपस्थित.प्रतिनिधि, सरायकेलाहो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ सह हो समाज महासभा के तत्वावधान में छात्र सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन खरकई नदी के मिरगी चिमड़ा घाट में किया गया. जिसमें हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के सातों केंद्र के 14 शिक्षक, शिक्षिका एवं लगभग दो सौ छात्र व छात्राएं उपस्थित थे. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हो समाज महासभा के प्रखंड अध्यक्ष हिरला सृजन हाईबुरू ने संबोधित करते हुए कहा कि हो भाषा और वारंग क्षिति लिपि सीखना सभी को जरूरी है. क्योंकि आज शिक्षक, पुलिस एवं वनरक्षी नियुक्ति में हो भाषा एवं वारंग क्षिति लिपि को पाठ्यक्रम एवं क्षेेत्रीय भाषा के रूप में अनिवार्य कर दिया गया है. पूर्व प्रखंड अध्यक्ष हिरला कोल झारखंड बोदरा ने कहा कि आदिवासी समाज को पहचान दिलाने के लिए हो भाषा एवं हो लिपि सीखना जरूरी है. सचिव हिरला गोनो एवं पूर्ण सचिव हिरला सन्नी पाड़ेया ने भी कहा कि हो भाषा एवं हो लिपि को पूरे देश में पहचान दिलानी है. अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए शिक्षिका रिंकी हाईबुरू ने कहा कि जिस तरह सांस के बिना जिंदगी अधूरी है. उसी तरह हो भाषा एवं हो लिपि के बिना पढ़ाई अधूरी है. इसलिए हमें संकल्प के साथ हो लिपि व हो भाषा सीखनी और सिखानी है. इस मौके पर गोसाई अमर सिंह बानरा, लक्ष्मी हाईबुरू, मीना तियु, रायडीह बानरा, कुंवर सिंह पूर्ति, रामसाथ हाईबुरू, टाटाराम सामड़, झारखंड दोराईबुरू, राय सिंह बानरा समेत अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
हो भाषा वारंग क्षिति लिपि का मिलन समारोह संपन्न
-हो भाषा और वारंग क्षिति लिपि सीखना है जरूरी: हाईबुरू 13 एसकेएल 4 – मिलन समारोह में उपस्थित.प्रतिनिधि, सरायकेलाहो भाषा वारंग क्षिति लिपि शिक्षक संघ सह हो समाज महासभा के तत्वावधान में छात्र सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन खरकई नदी के मिरगी चिमड़ा घाट में किया गया. जिसमें हो भाषा वारंग क्षिति लिपि के सातों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement