वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस लाल बाबा कॉम्प्लेक्स स्थित श्री कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक अजय कुमार अग्रवाल ने श्री हनुमान ट्रेडर्स के मालिक रामेश्वर सिंह समेत दो अन्य पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अजय कुमार के बयान पर श्री हनुमान ट्रेडर्स के मालिक रामेश्वर सिंह, संजय सिंह व रिंकू सिंह के खिलाफ स्थानीय थाना में अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज किया गया है. दर्ज मामले के मुताबिक श्री हनुमान ट्रेडर्स के मालिक रामेश्वर सिंह ने अजय कुमार (जुगसलाई नया बाजार निवासी) के समक्ष टाटा स्टील कंपनी के स्क्रैप मेटेरियल देने का प्रस्ताव रखा तथा 200 एमटी स्क्रैप देने का ऑर्डर लिया, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बतायी गयी. ऑर्डर के एवज में अजय कुमार ने तीन चेक के माध्यम से रामेश्वर सिंह को 43.50 लाख रुपये दिये. कुछ दिन बीतने के बाद भी स्क्रैप सप्लाई नहीं की गयी. बाद में अजय कुमार द्वारा दबाव बनाने पर 23.50 लाख रुपये वापस किये, लेकिन 20 लाख नहीं लौटाये. पैसे मांगने पर मारपीट की गयी और बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी.
Advertisement
बर्मामाइंस : स्क्रैप देने के नाम पर 20 लाख की धोखाधड़ी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरबर्मामाइंस लाल बाबा कॉम्प्लेक्स स्थित श्री कृष्णा ट्रेडर्स के मालिक अजय कुमार अग्रवाल ने श्री हनुमान ट्रेडर्स के मालिक रामेश्वर सिंह समेत दो अन्य पर 20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में अजय कुमार के बयान पर श्री हनुमान ट्रेडर्स के मालिक रामेश्वर सिंह, संजय सिंह व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement