युवाओं के रोल मॉडल हैंहनुमान : पंडित विजय फोटो आयेगा- रांची जाने के क्रम में जमशेदपुर में रुके पंडित विजय शंकर मेहता – बच्चों को उठते व सोते वक्त ध्यान दें अभिभावक वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बजरंग बली (हनुमान जी) युवाओं के रोल मॉडल हैं. हनुमान चालीसा पाठ से युवाओं में नयी ताजगी आती है. हनुमान चालीसा में परिश्रम, सफलता, शांति, ईमानदारी, भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ लड़ने की सीख है. रोल मॉडल के लिए जो कुछ भी होना चाहिए, वह हनुमान में युवा पाते हैं. उक्त बातें पूज्य पंडित विजय शंकर मेहता ने कही. श्री मेहता रांची जाने के क्रम में सोमवार को जमशेदपुर स्थित सोनारी आशियाना गार्डेन में समाजसेवी अशोक गोयल के आवास पर रुके थे.प्रभात खबर से बातचीत करते हुए पंडित विजय शंकर मेहता ने बताया कि वर्तमान में युवा वर्ग परिश्रम के बाद अशांत हो जाता है. प्रतिदिन हनुमान चालीसा पाठ करने से मन शांत रहता है. तुलसी दास जी ने ऐसी रचना की है, जो तीन मिनट में ही खत्म हो जाती है. युवाओं के पास समय का अभाव होते हुए भी इसका पाठ कर सकते हैं. इसके चौपाई, दोहा आदि काफी प्रभावी हैं. यही वजह है कि देश के करोड़ों युवाओं को जोड़ने के लिए यह कदम उठाया जा रहा है. पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि अभिभावकों को भी इसके लिए पहल करनी चाहिए. सोते और उठते वक्त खास तौर पर बच्चों को ध्यान देना चाहिए. पंडित विजय शंकर ने बताया कि पांच से सात मिनट का योग खुद करें और बच्चों से भी करायें. कम से कम मेडिटेशन करें, ताकि दिन भर एनर्जी मिल सके.अभिभावकों के डीएनए में वाइब्रेशन से बच्चों में भी तरंगे आती हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा व घाटशिला के लिए
युवाओं के रोल मॉडल हैंहनुमान : पंडित विजय फोटो आयेगा- रांची जाने के क्रम में जमशेदपुर में रुके पंडित विजय शंकर मेहता – बच्चों को उठते व सोते वक्त ध्यान दें अभिभावक वरीय संवाददाता, जमशेदपुर बजरंग बली (हनुमान जी) युवाओं के रोल मॉडल हैं. हनुमान चालीसा पाठ से युवाओं में नयी ताजगी आती है. हनुमान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement