जमशेदपुर: जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय में मंगलवार को तालाबंदी करने पहुंचे आजसू कार्यकर्ताओं को पुलिस की लाठी खानी पड़ी. करीब आधा दर्जन कार्यकर्ता जख्मी हो गये हैं. इस दौरान दो फोटो पत्रकारों को भी चोट आयी. कुछ ही देर बाद आजसू यूथ के कार्यकर्ताओं ने कार्यालय का गेट जाम कर दिया.
प्रदर्शनकारी गेट पर ही बैठ गये. इससे कार्यालय में करीब दो घंटे तक कामकाज प्रभावित रहा. आजसू कार्यकर्ताओं ने निजी स्कूल, डीइओ व पुलिस विरोधी नारे लगाये. सूचना पाकर जमशेदपुर प्रखंड के बीडीओ वहां पहुंचे. डीइओ अशोक कुमार शर्मा की अनुपस्थिति में पार्टी की ओर से ऑफिस के वरीय लिपिक सुरजीत गुहा को ज्ञापन सौंपा गया. साथ ही श्री गुहा व बीडीओ श्री कारजी ने डीइओ श्री शर्मा से पार्टी के जिला सचिव कन्हैया सिंह से मोबाइल पर बात करायी. श्री शर्मा ने 15 दिनों में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उसके बाद गेट जाम हटा.
15 दिनों में कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में पुन: आंदोलन करने की चेतावनी देते हुए कार्यकर्ता लौटे. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व क्रांति सिंह ने किया. इसमें पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुनील महतो, सपन सिंहदेव, मनोज सिंह उज्जैन, राम इकबाल सिंह, अप्पू तिवारी, समरेश सिंह, शंभू चौधरी, संतोष सिंह, चंद्रशेखर पांडेय समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे.