इस अवसर पर प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक मोहन कुमार, मानस मिश्र, डॉ एम अली, एसएस चौधरी, डीजीएम रंजीत धर, यूनियन की ओर से कोषाध्यक्ष शमशेर खान, देवेंद्र सिंह, शत्रुघ्न सिंह, सतीश मिश्र उपस्थित थे.
Advertisement
वाहनों की क्वालिटी सुधारने का संकल्प
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स क्वालिटी एश्योरेंस (क्यूए) के 500 से अधिक सहयोगियों ने नशामुक्त माहौल में हुडको, टेल्को में पिकनिक का आनंद लिया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने सभी सहयोगियों को नव वर्ष की बधाई दी. सबने मिलकर टाटा मोटर्स के उत्पादों की क्वालिटी के स्तर को और ऊंचा ले […]
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स क्वालिटी एश्योरेंस (क्यूए) के 500 से अधिक सहयोगियों ने नशामुक्त माहौल में हुडको, टेल्को में पिकनिक का आनंद लिया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने सभी सहयोगियों को नव वर्ष की बधाई दी. सबने मिलकर टाटा मोटर्स के उत्पादों की क्वालिटी के स्तर को और ऊंचा ले जाने का संकल्प लिया.
टाटा मोटर्स क्यूए हेड राजीव रंजन, लीड क्वालिटी ऑपरेशन श्रीमती किरण नरेंद्र, एजीएम किशोर देशमुख की देख-रेख में पिकनिक का आयोजन हुआ. इसमें गौतम ठाकुर, शत्रुघ्न झा, संजय सिंह, नवीन निश्चल, ब्रजेश सिंह, सूरज, जेपी सिंह, पीके दुबे, एके सिंह का सराहनीय योगदान रहा. समाजसेवी नंदलाल सिंह की कमेंट्री विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र थी.
हुडको में जुटे कन्वाई चालक
जमशेदपुर : ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की ओर से हुडको में वनभोज का आयोजन किया गया. वनभोज में टीटीसीए के कार्यपालक पदाधिकारी महेश शरण मुख्य अतिथि के रुप से शामिल हुए. वनभोज में ट्रांसपोर्टर की ओर से जगदीश सिंह दीक्षे, उमाशंकर शुक्ला, एस शुक्ला, निहालुद्दीन खान, मिश्र जी, यूनियन से अध्यक्ष संजय ठाकुर, महासचिव अजीत सिंह, कोषाध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह, सहायक सचिव अमरजीत सिंह बाटे, उपाध्यक्ष शिवनारायण रजक, मो साबिर समेत अन्य शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement