Advertisement
दुर्घटना में युवक की मौत लोगों ने गाड़ियां जलायी
आदित्यपुर : रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के सामने एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दीपक मिश्र नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के समय दीपक बाइक (जेएच05एम6513) से शेर-ए-पंजाब चौक की ओर जा रहा था. तभी हाइवा […]
आदित्यपुर : रविवार की रात करीब साढ़े आठ बजे मुख्य मार्ग पर आकाशवाणी के सामने एक अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से न्यू हाउसिंग कॉलोनी निवासी दीपक मिश्र नामक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना के समय दीपक बाइक (जेएच05एम6513) से शेर-ए-पंजाब चौक की ओर जा रहा था. तभी हाइवा की चपेट में आ गया. गाड़ी का चक्के से उसका सिर कुचला गया. दुर्घटना के बाद डम्पर का चालक गाड़ी को भगा ले जाने में सफल रहा.
दुर्घटना के बाद आदित्यपुर थाना का गश्ती दल वहां पहुंचा. पुलिस को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. लोगों ने गालियां देते हुए पुलिस को धकिया दिया.यहां जमा युवकों ने पुलिस जीप पर पथराव कर शीशा तोड़ दिया.
पुलिस के सामने ही लोगों ने यहां से गुजर रही गाड़ियों में तोड़-फोड़ करना शुरू कर दिया. पुलिस के जाने के बाद पान दुकान चौक पर एक ट्रक व एक डम्पर को आग के हवाले कर दिया गया. आकाशवाणी चौक पर दो ट्रकों में आग लगायी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement