18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरकई-स्वर्णरेखा के प्रदूषण की होगी जांच

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को खरकई एवं स्वर्णरेखा के जल प्रदूषण की जांच का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने पानी का नमूना लेने के लिए छह स्थान तय किया है. उन्होंने जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने शनिवार को मोहरदा जलापूर्ति […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को खरकई एवं स्वर्णरेखा के जल प्रदूषण की जांच का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने पानी का नमूना लेने के लिए छह स्थान तय किया है. उन्होंने जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त ने शनिवार को मोहरदा जलापूर्ति योजना के निरीक्षण के दौरान नदी में गंदे जल जमाव को देखा था. उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारियों से आठ-दस स्थानों से पानी का सैंपल लेकर जांच कराने का निर्देश एडीसी को दिया.
शाम में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों को अपने कार्यालय में बुलाया. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जूनियर इंजीनियर( पर्यावरण) जीतेंद्र प्रसाद सिंह एवं लैब साइंटिस्ट श्री झा उपायुक्त एवं एडीसी से मिले. प्रदूषण बोर्ड के पदाधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि छह माह पूर्व 35 स्थानों पर पानी के प्रदूषण लेवल की जांच की गयी थी और रिपोर्ट सरकार को भेजी गयी थी.
बर्मामाइंस में एयर पॉल्यूशन की होगी जांच. भाजपा प्रतिनिधिमंडल द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पदाधिकारियों को बर्मामाइंस टेंपो स्टैंड एवं बर्मामाइंस में एयर पोल्यूशन की जांच करने का निर्देश दिया. पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष राम बाबू तिवारी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंप कर बर्मामाइंस में डब्ल्यूआरपी प्लांट एवं बीचिंग प्लांट से हो रहे प्रदूषण की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए जांच कर आवश्यक कदम उठाने की मांग की थी.
यहां होगी प्रदूषण की जांच. मोहरदा इनटेकवेल से पूर्व, जुगसलाई में टाटा पिगमेंट्स का पानी जहां गिरता है, दुमुहानी, मानगो ब्रिज से पूर्व इनटेकवेल के पास, मतलाडीह इनटेकवेल के पास, खरकई पुल के पास.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें