जमशेदपुर: साकची थाना के मेन गेट के पास शनिवार देर शाम अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत हो गयी. घटना की खबर मिलने के बाद जर्मा मेडिकल सेवा की गाड़ी और साकची पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद महिला को एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने बताया कि अचानक से शोर के बाद पहुंचा तो देखा कि महिला का सिर कुचला गया है. महिला का पहनावा देखने से ऐसा लगता है कि वह सामान्य घर की महिला है. घटना स्थल से महिला का हवाई चप्पल पुलिस को मिली है. समाचार लिखे जाने ते महिला की शिनाख्त नहीं हो पायी थी.