21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में 23 संस्कृत कॉलेज व 48 विद्यालय उपेक्षित

भाजपा के राजेश शुक्ल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से की अनुदान की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में 23 संस्कृत महाविद्यालय और 48 प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों का विकास अवरुद्ध है. राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत शिक्षा बोर्ड नहीं है. इस कारण इन कॉलेज व विद्यालयों के विद्यार्थी पंजीयन व परीक्षा के लिए अन्य राज्यों […]

भाजपा के राजेश शुक्ल ने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से की अनुदान की मांगवरीय संवाददाता, जमशेदपुरराज्य में 23 संस्कृत महाविद्यालय और 48 प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों का विकास अवरुद्ध है. राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय और संस्कृत शिक्षा बोर्ड नहीं है. इस कारण इन कॉलेज व विद्यालयों के विद्यार्थी पंजीयन व परीक्षा के लिए अन्य राज्यों में स्थित विश्वविद्यालय और बोर्डों पर आश्रित हैं. यह बात भाजपा नेता व अधिवक्ता राजेश कुमार शुक्ल ने कही. उन्होंने राज्यपाल व मुख्यमंत्री से इन कॉलेज व विद्यालयों के विकास के लिए अनुदान देने की मांग की है. साथ ही राज्य में संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना और संस्कृत शिक्षा बोर्ड के गठन की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि राज्य की पूर्व सरकारों से भी बार-बार उक्त मांग की जा चुकी है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा है कि सारे ग्रंथ, वेद संस्कृत में हैं, सांस्कृतिक व आध्यात्मिक कार्य भी संस्कृत में होते हैं. ऐसे में इन कॉलेज व विद्यालयों के प्रति उदासीनता से शिक्षा प्रेमियों में निराशा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें