जमशदेपुर: गोलमुरी टुइलाडुंगरी काली मंदिर के समीप रहने वाले दीप दत्ता (25) की बोड़ाम के हलुदबनी नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. पुलिस ने दीप का शव सोमवार को हलुदबनी डाक बंगला नाला के पास बरामद किया है.
दीप कोलकाता में एमसीकेवी इंजीनियरिंग कॉलेज लिलुआ में तीसरे वर्ष का छात्र था. वह कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था.
बोड़ाम थाना में देर शाम दीप के पिता दुलाल दत्ता के बयान पर हत्या करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस दीप के दोस्त सिदगोड़ा निवासी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. दीप घर का इकलौता बेटा था. पुलिस के मुताबिक मामला हत्या का है या दुर्घटना. इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा.