18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेल बहाली साक्षात्कार को लेकर निकाली रैली

फोटो9 केबीआर 1 – रैली में शामिल कांगे्रस कार्यकर्ता.मांगों को लेकर रैली निकाली एवं खदान प्रबंधन से मिल कर मांग पत्र भी सौंपासंवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू खदान में प्रस्तावित एसीजेटी (चतुर्थ श्रेणी) की बहाली का साक्षात्कार किरीबुरू में ही लेने की मांग तेज हो गयी है. जिला कांगे्रस कमेटी ने महासचिव उपेंद्र सिंकु […]

फोटो9 केबीआर 1 – रैली में शामिल कांगे्रस कार्यकर्ता.मांगों को लेकर रैली निकाली एवं खदान प्रबंधन से मिल कर मांग पत्र भी सौंपासंवाददाता, किरीबुरूसेल की किरीबुरू एवं मेघाहातुबुरू खदान में प्रस्तावित एसीजेटी (चतुर्थ श्रेणी) की बहाली का साक्षात्कार किरीबुरू में ही लेने की मांग तेज हो गयी है. जिला कांगे्रस कमेटी ने महासचिव उपेंद्र सिंकु के नेतृत्व में कुल पांच मांगों को लेकर शहर में रैली निकाली गयी और खदान प्रबंधन को मांगपत्र सौंपा गया. उपेंद्र सिंकु ने बताया कि उक्त पदों की बहाली व परीक्षा का केंद्र जमशेदपुर में करने की चर्चा चल रही है. जिसका जोरदार विरोध होगा. इसके अलावा बहाली में जिले के योग्य अभ्यर्थियों को लेने की मांग की गयी है. यह रैली बैंक मोड़ से किरीबुरू की विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए आंबेडकर चौक पर समाप्त हुआ. इस संबंध में उपायुक्त को भी मांग-पत्र सौंपा गया है. रैली में जगन्नाथ दिग्घी, महेंद्र पिंगुवा, कृष्णा सिंकु, सिद्धेश्वर पिंगुवा, मीना कुदादा, जोंगा देवगम, रश्मि ब्यूटी बानरा, रजनीश बानरा, मानकी देवगम, फ्रांसिस देवगम, दीपक गोप, शांतनु बिरुली आदि दर्जनों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें