18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैन के धक्के से युवक की मौत

जमशेदपुर: डिमना-पटमदा मुख्य सड़क पर माल वाहक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी. एमजीएम पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जरमा सेवा से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1:35 बजे की है. घटना में युवक […]

जमशेदपुर: डिमना-पटमदा मुख्य सड़क पर माल वाहक गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी. एमजीएम पुलिस ने युवक को इलाज के लिए जरमा सेवा से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार की दोपहर करीब 1:35 बजे की है.

घटना में युवक की बाइक में आग लगने से जल कर राख हो गयी. मृतक की शिनाख्त इंद्रजीत सिंह (26) के रूप में की गयी. मृतक उषा मार्टिन कंपनी का कर्मचारी था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंद्रजीत अपने सहकर्मियों के साथ डिमना में पिकनिक मनाने आये थे. इंद्रजीत पल्सर बाइक से किसी काम के लिए निकले थे. इस दौरान वाहन चालक धक्का मारकर फरार हो गया. घटना की सूचना पाकर एमजीएम थाना प्रभारी विनोद कुमार व बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बालू से बाइक में लगी आग बुझायी. इंद्रजीत को इलाज के लिए एमजीएम भेजा गया.

घटना के आधा घंटा बाद डीएसपी अमित कुमार सिंह, इंस्पेक्टर अंजनी कुमार तिवारी, पटमदा, बोड़ाम व कमलपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पूरे इलाके की घेराबंदी कर पिकअप वैन की तलाशी की गयी. घटना की खबर मिलने के बाद कंपनी के कई साथी आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंचे.

दोस्त की थी बाइक

इंद्रजीत के दोस्तों ने बताया कि जिस बाइक से इंद्रजीत का एक्सीडेंट हुआ है. वह उसके दोस्त की थी. वह अपने दोस्त से बाइक मांग कर निकला था. बाइक लेकर जाने के पूर्व कई बार उसे मना किया गया था, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी.

200 फीट तक बाइक घसीटती गयी

जानकारी के मुताबिक इंद्रजीत अपनी बाइक (बीआर02यू-4785) से बस ड्राइवर को छोड़ कर वापस लौट रहा था. इसी दौरान पिकअप वैन ने धक्का धक्का मार दिया. इस दौरान इंद्रजीत गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद बाइक करीब 200 फीट तक घसीटती गयी. जमीन में घसीटने से बाइक में आग लग गयी.

पांच वर्ष पहले हुई थी शादी, तीन वर्ष की है बेटी

मृतक का साला राज कुमार सिंह ने बताया कि इंद्रजीत सिंह उषा मार्टिन कंपनी में क्रेन ऑपरेटर थे. करीब पांच वर्ष पूर्व उनकी शादी हुई थी. वह गम्हरिया दुर्गापूजा मैदान के पास किराये के मकान में रहता था. जबकि उसका ससुराल कांड्रा में है. वह मूल रूप से मधुबनी के जगतपुर गांव का रहने वाला था. वह पिछले सात वर्ष से उषा मार्टिन में कार्यरत था. इंद्रजीत की तीन वर्ष की एक बेटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें