(फोटो कुमार आनंद)विवाद के कारण ट्रेन 15 मिनट तक टाटा में रूकी ट्रेन रोकने पर दूसरे यात्रियों ने भी किया हंगामावरीय संवाददाता जमशेदपुरपुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12221) में शिरडी साई से दर्शन कर लौट रहे दो परिवार के बीच बर्थ को लेकर बिलासपुर स्टेशन के समीप रविवार सुबह मारपीट की घटना हुई. घटना में एक बच्ची समेत कुल तीन लोग घायल हुए. जिसमें शिवपुर हावड़ा के अभिषेक अग्रवाल ने बरियातू रांची के रहने वाले बीबी ओझा, संजय ओझा, सरोज ओझा के खिलाफ अपनी बहन, सात साल की भगिनी से मारपीट करने की ट्रेन कंडक्टर से लिखित शिकायत की. वहीं दूसरे पक्ष से बीबी ओझा ने अभिषेक अग्रवाल समेत 30 अन्य पर घेर कर पत्नी, बेटा व बहू पर जानलेवा हमला करने की शिकायत की. श्री ओझा ने सोने की चेन छीनने का भी आरोप लगाया. घटना में एक पक्ष बिहार के वरीय पुलिस पदाधिकारी के परिवार का था. इस कारण मामले रेलवे बोर्ड तक पहुंच गया.ट्रेन के टाटा पहुंचने पर अपराह्न चार बजे टाटा रेल थाना प्रभारी अशोक राम, आरपीएफ के प्रभारी थाना प्रभारी ओपी गढ़वाल ने दोनों पक्ष से कुल सात लोगों को टाटानगर स्टेशन पर उतारा. जीआरपीएफ व आरपीएफ की मौजूदगी में भी दोनों पक्ष में विवाद होता रहा. बाद में केस बिलासपुर ट्रांसफर किये जाने की बात सुन दोनों पक्ष ने अपनी गलती मानी और लिखित समझौता के बाद मामला शांत हुआ.
Advertisement
दुरंतो में बर्थ को लेकर मारपीट
(फोटो कुमार आनंद)विवाद के कारण ट्रेन 15 मिनट तक टाटा में रूकी ट्रेन रोकने पर दूसरे यात्रियों ने भी किया हंगामावरीय संवाददाता जमशेदपुरपुणे हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12221) में शिरडी साई से दर्शन कर लौट रहे दो परिवार के बीच बर्थ को लेकर बिलासपुर स्टेशन के समीप रविवार सुबह मारपीट की घटना हुई. घटना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement