जमशेदपुर: निजी स्कूलों में सर्दी की छुट्टी चार जनवरी को खत्म हो रही है. शहर के अधिकांश स्कूलों में 5 जनवरी से कक्षा शुरू होगी. छुट्टी खत्म होने के बाद निजी स्कूलों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू होगी. दाखिले के लिए निजी स्कूलों ने लॉटरी की तिथि भी तय कर दी है, लेकिन इसमें पेंच फंसा हुआ है.
डीएसइ इंद्र भूषण सिंह ने सरस से लॉटरी के बजाय मैनुअल लॉटरी का आदेश दिया था. इसके बावजूद निजी स्कूलों द्वारा संचालित जमशेदपुर अनएडेड स्कूल एसोसिएशन ने नये सॉफ्टवेयर से लॉटरी का फैसला लिया है. स्कूलों ने साफ कर दिया है कि वे किसी सूरत में मैनुअल लॉटरी नहीं करेंगे. हालांकि स्कूल प्रबंधन द्वारा अब तक यह साफ नहीं किया गया है कि वे किस सॉफ्टवेयर से लॉटरी करेंगे. उसे तैयार कौन करेगा. इसी बीच यह मामला हाइकोर्ट पहुंच गया है. सुनवाई फिलहाल हाइकोर्ट में चल रहा है.
जिला प्रशासन ने सरस का इस्तेमाल नहीं करने का आदेश दिया है. उसकी जगह पर हम अपना एक अलग सॉफ्टवेयर बना रहे हैं. इसी से लॉटरी करेंगे. अगर हर चीज में हस्तक्षेप किया जायेगा तो स्कूल चलाना मुश्किल होगा.
– एपीआर नायर, महासचिव, जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन
सरस को निरस्त कर मैनुअल लॉटरी का आदेश दिया गया है. मामला हाइकोर्ट में है. कोर्ट के आदेश के बाद वेबसाइट से लॉटरी किया जाना है. इससे पूर्व अगर अपने से वेबसाइट बना कर लॉटरी किया जाता है तो उसे अमान्य करार दिया जायेगा.- इंद्र भूषण सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक