जमशेदपुर: परसुडीह स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति के कारोबारियों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें चाय-नाश्ते व भोजन के लिए बाजार समिति प्रांगण से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. बाजार समिति प्रांगण में बहुत जल्द कैंटीन खोली जायेगी. बाजार समिति ने कैंटीन खुलवाने की दिशा में पहल शुरू कर दी है.
समिति ने अध्यक्ष सह एसडीओ से इस बाबत स्वीकृति मांगी गयी है. स्वीकृति मिलते ही कैंटीन शुरू कर दी जायेगी. बाजार प्रांगण में कैंटीन बन कर तैयार है. ऑक्शन के माध्यम से कैंटीन का संचालन लाभुक को मिलेगा.
एक दर्जन अवैध होटल
कैंटीन शुरू होते ही बाजार प्रांगण में बने अवैध पान गुमटी व होटलों को हटाया जायेगा. व्यवसायी अक्सर इन होटलों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा होने की शिकायत समिति सचिव से करते थे. कैंटीन खुल जाने से यह समस्या खत्म हो जायेगी. बाजार प्रांगण में करीब एक दर्जन अवैध होटल संचालित हैं.