23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाचार पत्र में प्रकाशित होते ही पिंकी पिंगुवा मिला

फोटो31 आरजेएन 1 – पिंकी पिंगुवा थाना के बरामदे में बैठी.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के बोडडीह गांव की पिंकी पिंगुवा के लापता होने का समाचार प्रकाशित होने के बाद बाघराय साई गांव से बरामद कर लिया गया. बच्ची को स्थानीय थाना में लाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि लेटे पिंगुवा […]

फोटो31 आरजेएन 1 – पिंकी पिंगुवा थाना के बरामदे में बैठी.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के बोडडीह गांव की पिंकी पिंगुवा के लापता होने का समाचार प्रकाशित होने के बाद बाघराय साई गांव से बरामद कर लिया गया. बच्ची को स्थानीय थाना में लाने के पश्चात परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि लेटे पिंगुवा की आठ वर्ष की बच्ची बीते छह दिसंबर को अहले सुबह घर से निकल गयी. बच्ची के लापता होने की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी तथा खोज में जुट गयी. यह भी बताया जाता है कि पिंकी पिंगुवा की दिमागी हालत ठीक रहने के कारण काफी कम बोलती है. जब बाघरायसाई गांव पहुंची तो एक घर में रुक गयी तथा वहीं रहने लगे. बच्ची सिर्फ अपना नाम बता पा रही थी. बाकी पता नहीं बता पाने के कारण उसको पहुंचाने में काफी कठिनाई हो रही थी. जैसे ही समाचार पत्र में पिंकी पिंगुवा का समाचार प्रकाशित हुआ, तो समाचार पत्र देख कर बच्ची के संबंध में स्थानीय थाना को जानकारी दी गयी. थाना प्रभारी जय प्रकाश नारायण चौधरी बाघरायसाई गांव जाकर बच्ची पिंकी पिंगुवा को अपने साथ थाना ले आये तथा परिजनों को जानकारी दी. पिंकी के परिजन थाना में आकर उसे सही-सलामत ले गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें