25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल की खबर चाकुलिया से जुड़ीहै

टाटा-चाकुलिया पैसेंजर का उदघाटन दो कोनये वर्ष का तोहफा: -बरकाकाना-टाटा पैसेंजर को टाटा से चाकुलिया के बीच चलाया जायेगा- सांसद विद्युतवरण महतो दिखायेंगे हरी झंडी- डिवीजन के चार बड़े अधिकारी रहेंगे मौजूदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर का उद्घाटन दो जनवरी को सांसद विद्युत वरण महतो हरी झंडी दिखाकर करेंगे. चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल के […]

टाटा-चाकुलिया पैसेंजर का उदघाटन दो कोनये वर्ष का तोहफा: -बरकाकाना-टाटा पैसेंजर को टाटा से चाकुलिया के बीच चलाया जायेगा- सांसद विद्युतवरण महतो दिखायेंगे हरी झंडी- डिवीजन के चार बड़े अधिकारी रहेंगे मौजूदवरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर का उद्घाटन दो जनवरी को सांसद विद्युत वरण महतो हरी झंडी दिखाकर करेंगे. चक्रधरपुर के डीआरएम राजीव कुमार अग्रवाल के आदेश पर तैयारी कर ली गयी है. उद्घाटन समारोह में सीनियर डीसीएम अशोक कुमार अग्रवाला, सीनियर डीएमइ, सीनियर डीइएन (को-ऑडिनेशन) और आरपीएफ के सीनियर कमांडर एके चौरसिया मौजूद होंगे. दपू रेलवे मुख्यालय से मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने इसका विधिवत नोटिफिकेशन जारी किया है. जानकारी के अनुसार बरकाकाना-टाटा पैसेंजर को टाटानगर-चाकुलिया पैसेंजर बनाकर चलाया जायेगा. 11 कोच क्षमता वाली यह ट्रेन दो जनवरी की सुबह 11.15 बजे टाटानगर से खुलेगी. यह ट्रेन 12.40 बजे चाकुलिया पहुंचेगी. वापसी में चाकुलिया से दोपहर तीन बजे टाटानगर पहुंचेगी. शाम 6.10 बजे टाटानगर से बरकाकाना-खड़गपुर बनकर खड़गपुर की ओर पूर्ववत: चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें