25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा व घाटशिला के लिए

शिक्षक नियुक्ति में स्थानीय को मिले प्राथमिकता : महावीर मुर्मू जनहित मामलों में झामुमो देगा सरकार को करारा जवाबउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. आनन-फानन में नियुक्तियां निकाल दिये जाने से झारखंड में आपसी कलह की स्थिति फिर उत्पन्न हो जायेगी. […]

शिक्षक नियुक्ति में स्थानीय को मिले प्राथमिकता : महावीर मुर्मू जनहित मामलों में झामुमो देगा सरकार को करारा जवाबउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर :झामुमो जिलाध्यक्ष महावीर मुर्मू ने कहा कि शिक्षकों की नियुक्ति में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए. आनन-फानन में नियुक्तियां निकाल दिये जाने से झारखंड में आपसी कलह की स्थिति फिर उत्पन्न हो जायेगी. समय रहते मुख्यमंत्री रघुवर दास इस पर विचार करंे. फिर नियुक्तियां निकालें. इसका झामुमो स्वागत करेगा. मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय के पास पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री मुर्मू ने कहा कि नयी सरकार के मुखिया होने के नाते रघुवर दास को राज्य के बारे में बेहतर सोचने का पूरा अधिकार है, लेकिन झामुमो स्थानीय लोगों की बरबादी कर उन्हें किसी भी सूरत में वाह-वाही लूटने का अधिकार नहीं देगा. मुख्यमंत्री ने छह माह तक नेतागिरी नहीं करने का बात कही है, इस संदर्भ में वे कहना चाहते हैं कि वे ऐसा कोई मौका नहीं दें कि उन्हें विरोध करना पड़े. झामुमो गंभीर विपक्ष की भूमिका में रहेगा और जनहित के मामले में किसी भी सूरत में चुप नहीं रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें