गम्हरिया: बुरूडीह व रपचा पंचायत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने गम्हरिया सीओ लखीराम बास्के के खिलाफ मंगलवार को अंचल कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया.
इसका नेतृत्व कर रहे अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के केंद्रीय उपाध्यक्ष कुमार चंद्र मार्डी ने बताया कि उक्त क्षेत्र के ग्रामीण हमेशा से ही एयरपोर्ट निर्माण के विरोध में हैं. इसके बावजूद सीओ द्वारा फर्जी तरीके से ग्रामीणों को नोटिस भेजकर दिग्भ्रमित करने का काम किया जा है. ग्रामीणों के अनुसार उन्हें हल्का कर्मचारी द्वारा जो नोटिस दी गयी है.
उसमें न तो सीओ का हस्ताक्षर है और न ही पत्रंक संख्या व दिनांक लिखा है. नोटिस देखकर भड़के ग्रामीणों ने अंचल कार्यालय में प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया. ग्रामीणों ने सीओ की शिकायत सरकार से किये जाने की बात कही. वहीं उन्होंने बताया कि वे एयरपोर्ट निर्माण का अंतिम सांस तक विरोध करेंगे. इस मौके पर हरि टुडू, जयकन टुडू, हरिदास टुडू, सनातन मुमरू, राजेंद्र तंतुबाई, रघुनाथ मंडल व सूर्याकांत नायक समेत कई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.