21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोइलकेरा से जुड़ी खबर

सीतारामडेरा : पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी (दुबेजी)- घर बंद कर गोइलकेरा गये थे पति-पत्नी – राशन तक अपने साथ ले गये चोर – सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज – घर से बाहर सूटकेस और एक गमछा बरामद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरघर में ताला बंद कर गोइलकेरा गये पुलिस कर्मी के घर से जेवरात […]

सीतारामडेरा : पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी (दुबेजी)- घर बंद कर गोइलकेरा गये थे पति-पत्नी – राशन तक अपने साथ ले गये चोर – सीतारामडेरा थाने में लिखित शिकायत दर्ज – घर से बाहर सूटकेस और एक गमछा बरामद वरीय संवाददाता, जमशेदपुरघर में ताला बंद कर गोइलकेरा गये पुलिस कर्मी के घर से जेवरात समेत करीब एक लाख रुपये का सामान चोरी हो गयी. चोर घर में रखे राशन तक लेकर चले गये. घटना 28 दिसंबर की है. 29 दिसंबर को गोइलकेरा से लौटने पर उन्हें चोरी की जानकारी मिली. ओल्ड सीतारामडेरा के होल्डिंग नंबर 450 में किरायेदार जेवियर्स मिंज अपनी पत्नी के साथ रहते हैं. जेवियर्स मिंज की पत्नी गोलमुरी पुलिस लाइन में काम करती है. घटना की जानकारी सीतारामडेरा थाने में दी गयी है. शिकायत पर जांच करने पहुंची पुलिस को घर से 200 गज की दूरी पर मंदिर के सामने सूटकेस और अपराधियों में से एक काम गमछा बरामद किया. पुलिस के अनुसार चोरों ने कपड़े निकालने के बाद सूटकेस मंदिर के पास फेंक दिया. जेवियर्स मिंज ने बताया कि पति-पत्नी घर में ताला बंद कर 28 दिसंबर को गोइलकेरा गये थे. वहीं से 29 दिसंबर की सुबह सात बजे घर लौटे. घर का मेन दरवाजा बंद था. चोर दीवार फांदकर अंदर घुसे थे. रसोई घर की खिड़की का ग्रिल तोडकर चोर अंदर घुसे. कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखी सोने की दो अंगूठी, तीन पीस कान का रिंग, दो चुक्का, चार पीस बैग, कपड़े से भरी दो अटैची, साउंड बॉक्स तथा राशन चुरा कर ले गये. चोरों ने घर में रखे एक-एक सामान को खंगाला. उन्होंने बताया कि मकान मालिक रांची में रहते हैं. पड़ोसियों को भी चोरी की भनक नहीं लगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें