जमशेदपुरः झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की ओर से बुधवार को पॉलिटेक्निक की परीक्षा आयोजित हुई. शहर स्थित 11 केंद्रों में करीब 7000 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. एक केंद्र पर औसत 786 परीक्षार्थी थे.
परीक्षा एक ही पाली में दोपहर दो बजे शुरू हुई. परीक्षार्थियों को आधा घंटे पहले ही केंद्र पर पहुंचने को कहा गया था. परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए प्रशासन ने पुलिस बलों के साथ-साथ दंडाधिकारियों की भी नियुक्ति की थी.
परीक्षा में गणित, भौतिकी और रसायन शास्त्र के 50-50 ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न (कुल 150 अंक) पूछे गये थे. एक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित था. परीक्षार्थियों ने बताया कि इस बार गणित के सवाल काफी हल्के थे, जबकि भौतिकी के प्रश्न उम्मीद से ज्यादा कठिन थे. भौतिकी में मैगनेटिक्स के सवाल सबसे ज्यादा और काफी उलझे हुए थे, जिन्हें हल करने में ज्यादा समय लग गया. हालांकि, सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. इसका रिजल्ट निकलने की जानकारी फिलहाल नहीं दी गयी है. जेसीइसीइ बोर्ड ने जल्द ही रिजल्ट से संबंधित सारी जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करने की बात कही है.
परीक्षा केंद्र
अल कबीर पॉलिटेक्निक (कपाली), केरला पब्लिक स्कूल मानगो, आंध्र एसोसिएशन इंगलिश स्कूल (कदमा), डीएवी बिष्टुपुर, श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल (बिष्टुपुुर), दयानंद पब्लिक स्कूल (साकची), गुरुनानक हाई स्कूल (साकची), कबीर मेमोरियल इंटर कॉलेज (धातकीडीह), जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वूमेन
यहां दाखिले के लिए हुई परीक्षा
अल कबीर पॉलिटेक्निक (कपाली), गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक (आदित्यपुर), गवर्नमेंट वीमेंस पॉलिटेक्निक, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी (मानगो), सिंहभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल