जमशेदपुर: जुगसलाई से स्टेशन के बीच फोर लेन रोड बनेगा. प्रदीप मिश्र चौक से लेकर जुगसलाई अंडरब्रिज तक फोर लेन रोड के लिए सोमवार से डिमार्केशन किया जायेगा.
इसके लिए शनिवार व रविवार को एडिशनल डिवीजनल इंजीनियर (एडीइएन) टाटानगर आरपी मीणा, रेलवे लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारी गिरिधर कुमार समेत अन्य इंजीनियरों ने रोड के नक्शा को लेकर विचार मंथन किया. जानकारी के मुताबिक प्रदीप मिश्र चौक से लेकर जुगसलाई अंडरब्रिज तक फोर लेन रोड के लिए 10 मीटर भू-भाग तक चूना मारा जायेगा.
इसके बाद अवैध निर्माण को तोड़ा जायेगा. मालूम हो कि रेल प्रशासन ने जुगसलाई स्टेशन रोड के चौड़ीकरण को लेकर दो जमीन के लीजधारी समेत अवैध दुकानदारों को अपने अवैध निर्माण को हटाने की सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया है.