संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स शिक्षक बीके मेहता पर लगे आरोप मामले में विवि की जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को सौंप दिया गया है. जांच रिपोर्ट कुलपति ने देख ली है. जांच रिपोर्ट में कई नयी जानकारी सामने आने की बात कही गयी है. हालांकि बीके मेहता पर क्वेश्चयन लीक करवाने का भी आरोप लगा था, लेकिन जांच के दौरान यह साबित नहीं हो पाया. जनवरी में विवि खुलने के बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने की बात कही गयी है. गौरतलब है कि पिछले दिनों वीसी डॉ आरपीपी सिंह के पास एक गुमनाम पत्र लिखा गया था. इस पत्र में बीके मेहता पर आरोप लगाया गया था कि वे साकची और बिष्टुपुर में एक कोचिंग संस्थान का संचालन करते हैं. वीमेंस कॉलेज की छात्राओं पर कोचिंग में एडमिशन के लिए दबाव बनाया जाता है. कोचिंग नहीं करने वाली छात्राओं को फेल करने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है. इसके साथ ही पत्र में उनकी बेटी पर प्रश्नपत्र लीक करवाने का आरोप लगाया गया था, जिसकी जांच में पाया गया कि पांच प्रश्न उन्होंने दिया था, जिसमें एक प्रश्न परीक्षा में पूछे गये. जांच टीम द्वारा तैयार किये गये रिपोर्ट के अनुसार वह गेस प्रश्न हो सकता है. अपने अनुभव के आधार पर भी यह तैयार किया जा सकता है. वीसी के अनुसार बीके मेहता मामले के अलावा कई अन्य मामले में जनवरी में सख्त कार्रवाई होगी.
Advertisement
बीके मेहता मामले की जांच रिपोर्ट सौंपी गयी वीमेंस कॉलेज का फोटो लगा लें.
संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के कॉमर्स शिक्षक बीके मेहता पर लगे आरोप मामले में विवि की जांच टीम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है. इस रिपोर्ट को कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह को सौंप दिया गया है. जांच रिपोर्ट कुलपति ने देख ली है. जांच रिपोर्ट में कई नयी जानकारी सामने आने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement