23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

को-ऑपरेटिव कॉलेज के बाहर लगा दलों का टेंट

कहां किसका टेंट * भाजपा-आजसू : भवन निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में* झामुमो : भवन निर्माण विभाग कार्यालय के अंदर* कांग्रेस : खनन विभाग कार्यालय के रास्ते में* झाविमो : एनएच गेस्ट हाउस के गेट के अंदर* झापीपा : भवन निर्माण विभाग गेस्ट हाउस की दीवार से सटेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविस चुनाव की मतगणना मंगलवार […]

कहां किसका टेंट * भाजपा-आजसू : भवन निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में* झामुमो : भवन निर्माण विभाग कार्यालय के अंदर* कांग्रेस : खनन विभाग कार्यालय के रास्ते में* झाविमो : एनएच गेस्ट हाउस के गेट के अंदर* झापीपा : भवन निर्माण विभाग गेस्ट हाउस की दीवार से सटेवरीय संवाददाता, जमशेदपुरविस चुनाव की मतगणना मंगलवार को होगी. इवीएम की सुरक्षा में लगे राजनीतिक दलों के टेंट सोमवार की शाम हटा दिया गया. सभी पार्टियों को टेंट लगाने के लिए बाहर में जगह उपलब्ध कराया गया है. मतगणना के दौरान टकराव व जाम की स्थिति न बने, इसलिए को-ऑपरेटिव कॉलेज जाने वाले रास्ते पर किसी को टेंट नहीं लगाने दिया गया है. सभी से सरकारी कार्यालय के बरामदे में टेंट लगाने को कहा गया है. हर बार को-ऑपरेटिव कॉलेज की ओर जाने वाले रास्ते पर ही राजनीतिक दलों का टेंट लगता था. टेंट के पास पुलिस रहेगी तैनात सभी राजनीतिक दलों के टेंट के आसपास पुलिस तैनात रहेगी, ताकि तनाव की स्थिति न बने. ट्रैफिक व्यवस्था रहेगी दुरुस्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसलिए यातायात पुलिस सुबह सात बजे से तैनात रहेगी. यातायात पुलिस किसी भी अनचाही गाडि़यों को प्रवेश नहीं करने देगी. इसके लिए अलग-अलग स्थानों पर बेरिकेडिंग की गयी है, ताकि लोगों की आवाजाही को सामान्य रखा जाये. वहीं आपात स्थिति में वरीय अधिकारियों के आने जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो. पूरे सीएच एरिया में लाउडस्पीकर का इंतजामपूरे सीएच एरिया में लाउडस्पीकर का इंतजाम किया गया है, ताकि दूर तक रिजल्ट सुनाई दे सके. दूर-दूर तक चोंगा लगाया गया है. इसके लिए खास तौर पर व्यवस्था की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें