इबादत का महीना माह–ए–रमजान शुरू
मधुपुर : मुसलिम धर्मावलंबियों का पाक व इबादत का महीना माह–ए–रमजान गुरुवार से शुरू हो गया है. बुधवार को चांद का दीदार होने के साथ ही रमजान की घोषणा मौलाना द्वारा किये जाने के बाद मुसलिम भाइयों में हर्ष का माहौल छा गया. सबों ने एक दूसरे से गले लग बधाई दी.
रमजान को लेकर विभिन्न मसजिदों को आकर्षक विद्युत प्रकाश से सजाया गया है. बच्चों के चेहरे पर रमजान की खुशी देखते ही बन रही है. चांदमारी, नबी बक्श रोड, खलासी मुहल्ला, हाजी गली, थाना रोड, पनाहकोला, कमरमंजिल रोड, लालगढ आदि मुहल्लों में अवस्थित मसजिद में रमजान को लेकर नमाजियों की भीड़ जुटने लगी है.
शुरू हुई तराबीह की नमाज
शहर समेत ग्रामीण अंचल में तराबीह की नमाज विभिन्न मसजिदों में बुधवार का आरंभ हो गयी है. इस दौरान कुरान की तिलावत मसजिदों में की जाती है. नमाज को लेकर लोगों की जमात मसजिद की ओर आज से आवागमन शुरू कर दी गयी है. वहीं वक्त–ए–सेहरी व इफ्तार को लेकर भी मसजिद कमेटी की ओर से समय तय हो गयी है. तीस दिनों तक रखने वाले रोजेदार पाक–साफ, पांच वक्त की नमाज, तराबीह पढ़ने में मशगूल दिखेंग़े.