18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनवरी माह शहर के तेलुगु भाषियों के लिए रहेगा खास (फोटो मनमोहन की होगी)

गौरी युवजन संघम 24, 25 को आयोजित करेगा भव्य समारोहसंगठन के प्लेटिनम जुबिली वर्ष के समापन पर होगा आयोजनदेश के विभिन्न भागों से कलाकार एवं विशिष्ट लोग होंगे शामिलजमशेदपुर. कीताडीह स्थित श्री गौरी युवजन संघम के प्लैटिनम जुबिली वर्ष के समारोहों का समापन दो दिवसीय आयोजन के साथ होने जा रहा है. आगामी 24 एवं […]

गौरी युवजन संघम 24, 25 को आयोजित करेगा भव्य समारोहसंगठन के प्लेटिनम जुबिली वर्ष के समापन पर होगा आयोजनदेश के विभिन्न भागों से कलाकार एवं विशिष्ट लोग होंगे शामिलजमशेदपुर. कीताडीह स्थित श्री गौरी युवजन संघम के प्लैटिनम जुबिली वर्ष के समारोहों का समापन दो दिवसीय आयोजन के साथ होने जा रहा है. आगामी 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित होने वाले उक्त समारोह में जमशेदपुर के तेलुगु भाषियों के अलावा देश के विभिन्न भागों के तेलुगु भाषी भी इसमें हिस्सा लेंगे. संघम के अध्यक्ष बीसेट्टी विजय कुमार ने रविवार को पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संघम वर्ष 2014 संघम को अपने प्लैटिनम जुबिली के रूप में मना रहा है, जिसकी शुरुआत विगत 26 जनवरी, 2014 को हुई थी. उन्होंने बताया कि आगामी 24 जनवरी को माइकेल जॉन प्रेक्षागृह में गौरा समाज का आंतरिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें जमशेदपुर के अलावा हैदराबाद, विशाखापट्टनम, छत्तीसगढ़, अनकापल्ली, खड़गपुर आदि स्थानों से कई विशिष्ट लोग शिरकत करेंगे. इसके अगले दिन, 25 जनवरी को साकची बारी मैदान में सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया जायेगा, जिसमें नगर के सभी तेलुगु भाषियों के लिए रंगारंग म्यूजिकल नाइट का आयोजन होगा, जिसमें विशाखापट्टनम से आये ख्यात कलाकर अपनी प्रस्तुतियां देंगे. इनमें हास्य कलाकार भी शामिल होंगे. विजय कुमार ने बताया कि उक्त आयोजन में दस हजार से अधिक लोगों के शामिल होने की संभावना है. उक्त आयोजन में शामिल होने वाले लोगों के भोजन आदि के लिए उचित दर पर स्टॉल लगाये जायेंगे तथा पेयजल, शौचालय एवं साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें