18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा से 12, सरायकेला से 13 बंदी घाघीडीह जेल शिफ्ट

संवाददाता, जमशेदपुर चाईबासा मंडल कारा से रविवार को 12 और सरायकेला मंडल कारा से 13 सजायाफ्ता बंदियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. नौ दिसंबर को चाईबासा कारा से 15 कैदियों के भागने की घटना से बाद 25 कैदियों को घाघीडीह जेल स्थानांतरित किया गया है. इसी सप्ताह शीर्ष माओवादी नेता रहे किशन […]

संवाददाता, जमशेदपुर चाईबासा मंडल कारा से रविवार को 12 और सरायकेला मंडल कारा से 13 सजायाफ्ता बंदियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया. नौ दिसंबर को चाईबासा कारा से 15 कैदियों के भागने की घटना से बाद 25 कैदियों को घाघीडीह जेल स्थानांतरित किया गया है. इसी सप्ताह शीर्ष माओवादी नेता रहे किशन जी के सहयोगी हिमाद्री सेन राय सहित पांच माओवादियों को घाघीडीह सेंट्रल जेल शिफ्ट किया गया था. इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल है. घाघीडीह जेल को सेंट्रल जेल का दर्जा मिलने के बाद कोल्हान के जेलों में बंद सजायाफ्ता बंदियों को घाघीडीह जेल शिफ्ट किया जा रहा है. जिन्हें चाईबासा जेल से भेजा गया रामलाल शर्मा, तरुण, सोमा सिंकू, डॉ अरविंद कुमार, गोमा जामदा, रमेश गोप उर्फ रामचंद्र, फिरोज कुमार महतो, गोपाल तिरिया, विशाल तांती, मंगरा उरांव, केरी गेगो, मिसीरानी केरकेट्टा जो सरायकेला जेल से आये वीरेंद्रनाथ गोप, भूषण चंद्र गोप, शक्तिपदो दास गोस्वामी, संतोष राय उर्फ छोटू राय, मुक्तेश्वर महतो, ज्योतिलाल महतो, रुहीदास, आरपी, पुतरी सिंह सरदार, अभिराम महतो, हराधन महतो, उदय प्रामाणिक, शंकर प्रामाणिक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें