जमशेदपुर : बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में बम धमाके और जमुई में हुए नक्सली हमले से अलर्ट रहने के लिए चक्रधरपुर डिवीजन में हाई अलर्ट किया गया है. इसे लेकर बुधवार को टाटानगर आरपीएफ पोस्ट में सुरक्षा बैठक की गयी.
बैठक में चक्रधरपुर डिवीजन आरपीएफ सीनियर कमांडर अनिल कुमार चौरसिया मौजूद थे. स्कॉट कंपनी, आरपीएफ, आरपीएसएफ के जवानों को 24 घंटे अलर्ट रहने के साथ डिय़ूटी समय में धैर्य और ध्यान रखने का निर्देश दिया गया.
बैठक में टाटानगर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी डी शर्मा, टी कंपनी के अलावा आरपीएफ, आरपीएसएफ समेत कुल 55 जवान मौजूद थे. टाटानगर पहुंचने पर आरपीएफ के सीनियर कमांडर के नेतृत्व में डॉग स्क्वाय की टीम ने ट्रेन में औचक निरीक्षण भी किया. वहीं टाटानगर में सुरक्षा सम्मेलन में शामिल होने के उपरांत ट्रेन से चक्रधरपुर लौट गये.