जमशेदपुरः वीमेंस कॉलेज प्रशासन ने बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. पुनर्परीक्षा के लिए कॉलेज में करीब 250 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या ने बताया है कि परीक्षा 18 जुलाई की सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक होगी.
इसमें उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जायेगा, जिन्हें एक जून के संपन्न प्रवेश परीक्षा में प्रश्नपत्र इंग्लिश में होने की वजह के कठिनाई हुई थी. परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थियों को पूर्व में परीक्षा के लिए निर्गत प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) और फिर से परीक्षा देने के लिए कॉलेज में दिये गये आवेदन की प्राप्ति रसीद (रिसीविंग) साथ लेकर आनाअनिवार्य है.