30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉपर टिप्स – राज साहू

नोट- फोटो- टॉपर टिप्स के फोल्डर में डाली जा चुकी है वहां से ले लें. नाम- राज साहूमाता-पिता – अनुराधा साहू व रमेश प्रसाद साहूदसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 स्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगोरिविजन बहुत जरूरी है मैंने दसवीं की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल मानगो से पूरी की. बोर्ड एग्जाम में मुझे सीजीपीए 10 स्कोर […]

नोट- फोटो- टॉपर टिप्स के फोल्डर में डाली जा चुकी है वहां से ले लें. नाम- राज साहूमाता-पिता – अनुराधा साहू व रमेश प्रसाद साहूदसवीं में स्कोर- सीजीपीए 10 स्कूल- दिल्ली पब्लिक स्कूल, मानगोरिविजन बहुत जरूरी है मैंने दसवीं की पढ़ायी दिल्ली पब्लिक स्कूल मानगो से पूरी की. बोर्ड एग्जाम में मुझे सीजीपीए 10 स्कोर मिला. वर्तमान में मैं पीसीएम लेकर डीएवी, बिष्टुपुर से ग्यारहवीं की पढ़ायी कर रहा हूं. मैट्रिक का रिजल्ट किसी भी स्टूडेंट की लाइफ में टर्निंग प्वाइंट साबित होता है. ऐसे में इस परीक्षा में जितना अच्छा स्कोर होगा, स्टूडेंट का भविष्य उतना ही अच्छा होगा. मैं अपनी बात बताऊं तो मैं परीक्षा की तैयारी के दौरान हर क्षण का उपयोग करता था. स्कूल में पढ़ायी गयी चीजों को हर दिन घर पर काफी अच्छे से दोहराता था. छुट्टियों में तो मैं और भी ज्यादा पढ़ायी करता था. साथ ही मैं बीच-बीच में गैप लेकर परिवार के साथ थोड़ा-बहुत एंज्वॉय भी कर लेता था. ऐसा करने से पढ़ायी में ज्यादा मन लगता था. मैंने दसवीं की तैयारी के लिए ट्यूशन भी लिये थे. मैं परीक्षा की तैयारी में जुटे स्टूडेंट्स से कहना चाहता हूं कि वे इन बातों का ध्यान रखें. मन लगाकर पढ़ें और स्कूल व ट्यूशन क्लासेस में पढ़ायी गयी बातों को घर पर जरूर दोहराएं. किसी तरह की प्रॉब्लम होने पर अगले दिन टीचर और दोस्तों से इस संबंध में जरूर डिस्कस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें