जमशेदपुर: खुद को कुंवारा बताकर बिरसानगर की एक युवती से साकची शीतला मंदिर में शादी करने वाले पंकज सिंह को उसकी पत्नी और युवती की मौसी ने पकड़ा और उसे साकची पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस के मुताबिक गिरिडीह के जोगिया गांव में पंकज सिंह की शादी बसंती के साथ हुई थी. उसे तीन बेटे हैं. पिछले वर्ष जनवरी माह में वह रोजगार की तलाश में गिरिडीह से निकला था उसके बाद वापस नहीं आया. दो दिन पहले एक महिला ने फोन पर पंकज की पत्नी को बताया कि उसके पति (पंकज) का बिरसानगर में रहने वाली एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा है. वह कुंवारा बता कर शीतला मंदिर में 17 दिसंबर को शादी करने वाला है.
सूचना मिलने के बाद पत्नी अपने बच्चों के साथ शीतला मंदिर पहुंची, जहां युवती की मौसी और अन्य लोग पहले से मौजूद थे. जहां पंकज को उस युवती के साथ पकड़ा गया. इधर, बिरसानगर की युवती ने बताया कि तुरियाबेड़ा में उसकी बहन रहती है. वहां आने-जाने के क्रम में उसकी दोस्ती पंकज सिंह से हुई. पंकज सिंह तुरियाबेड़ा में अपने भाई के घर में रहता है और ट्रक चलाता है. शादीशुदा होने की जानकारी होने पर उसने पंकज सिंह से संबंध तोड़ने की बात कही तथा उसने ही पंकज की पत्नी से संपर्क साधा. इस बीच पंकज ने जबरन उसे मांग में सिंदूर भरने का प्रयास किया.
प्रेमिका के बिना मैं नहीं रह सकता : पंकज. पुलिस हिरासत में पंकज सिंह ने बताया कि बिरसानगर की युवती से पिछले सात वर्ष से उसका प्रेम संबंध है. फोन के माध्यम से दोनों के बीच दोस्ती हुई थी. अपनी प्रेमिका से बिछड़ने के भय से ही उसने कभी शीदाशुदा होने की बात नहीं बतायी. वह अपनी प्रेमिका के बिना नहीं रह सकता है.