जमशेदपुर: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने मतगणना के लिए अलग-अलग टीम गठित की है. इनमें मीडिया सेल, फूड मैनेजमेंट टीम, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सेल, सेनिटेशन टीम, इवीएम ट्रांसपोर्टिग टीम, स्टेचुरी- नन स्टेचुरी टीम, जेनेसिस टीम शामिल है.
इसके अतिरिक्त सभी छह विधान सभा के निर्वाची पदाधिकारी (आरओ) की ओर से आरओ टीम का गठन किया गया है. आरओ टीम में आरओ के साथ नौ-नौ (पोटका में 10) लोगों को रखा गया है. जिला जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार के नेतृत्व में मीडिया सेल बनाया गया है, जिसमें उनके सहयोग में छह लोगों को रखा गया है. लोक सभा चुनाव की तरह इस बार भी कॉलेज के परीक्षा भवन में मीडिया सेल कार्य करेगा.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सेल में उपायुक्त के साथ जिला शिक्षा पदाधिकारी इंद्र भूषण सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी गायत्री कुमारी, पटमदा के बीपीआरओ डॉ रजनीकांत मिश्र समेत 10 लोगों को रखा गया है. अलग-अलग छह विधान सभा के लिए फूड मैनेजमेंट टीम में 17 लोगों को, मीडिया सेल में 2, सीलिंग टीम के साथ 2, जिला निर्वाची पदाधिकारी के साथ 2 लोगों को रखा गया है. एसओआर अनिल कुमार राय फूड मैनेजमेंट टीम के वरीय प्रभार में तथा डीएसओ डीके तिवारी प्रभारी पदाधिकारी रहेंगे. सेनिटेशन टीम में हर विधान सभा वार एक- एक और निर्वाची पदाधिकारी के साथ एक-एक कर्मचारी को रखा गया है. सभी निकाय कर्मचारी हैं. इसके अतिरिक्त 60 मजदूर इस टीम में रहेंगे.
मानगो अक्षेस सह जुगसलाई नगर पालिका के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव सेनिटेशन टीम के पूर्ण प्रभार में रहेंगे. एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता सुधीर कुमार मतगणना के बाद ट्रांसपोर्टिग टीम एवं इवीएम व पैकेट की सीलिंग टीम के वरीय पदाधिकारी रहेंगे. उनके साथ चार लोगों को रखा गया है. साथ ही हर विधान सभा वार इस टीम में प्रभारी पदाधिकारी के साथ तीन-तीन लोग और आठ सुरक्षित कर्मचारियों को लगाया गया है. मतगणना हेतु स्ट्रांग रूम से मतगणना कक्ष तक इवीएम लाने के लिए इवीएम ट्रांसपोर्टिग टीम का गठन किया गया है. जिसमें हर टेबुल वार एक-एक और सुरक्षित में चार लोगों को रखा गया है.
स्टेचुरी-नन स्टेचुरी पैकेट सीलिंग टीम की प्रभारी पदाधिकारी धालभूमगढ़ की सीडीपीओ श्वेता भारती रहेंगी तथा उनके साथ एक सहयोगी पदाधिकारी और आठ लोग लगाये गये हैं. दो कर्मचारी रिजर्व में रहेंगे. राउंड वार मतगणना का आंकड़ा सही तरीके से जेनेसिस में अंकित करने के लिए जेनेसिस टीम का गठन किया गया है जिसके जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी सुनील कुमार वर्मा वरीय प्रभार में रहेंगे. इस टीम में दो लोगों को रखा गया है.