21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजचंद्र आत्मतत्व रिसर्च सेंटर ने किया भक्ति संगीत कार्यक्रम

हेडिंग : ‘…आज मेरे पिया घर आये हैं…(फोटो मनमोहन की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ‘चौक पुराओ माटी लगाओ, आज मेरे पिया घर आये हैं…’ मुंबई से आयीं मेघना देसाई ने जब प्रिय प्रभु से लगन लगने का वर्णन इस गीत को गाकर किया तो पूरे हॉल में भक्ति भाव पसर गया. वे रवींद्र भवन में […]

हेडिंग : ‘…आज मेरे पिया घर आये हैं…(फोटो मनमोहन की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर ‘चौक पुराओ माटी लगाओ, आज मेरे पिया घर आये हैं…’ मुंबई से आयीं मेघना देसाई ने जब प्रिय प्रभु से लगन लगने का वर्णन इस गीत को गाकर किया तो पूरे हॉल में भक्ति भाव पसर गया. वे रवींद्र भवन में श्रीमद् राजचंद्र आत्म तत्व रिसर्च सेंटर के जमशेदपुर केंद्र के तत्वावधान में भक्ति ग्रुप ‘स्पर्श’ द्वारा प्रस्तुत भक्ति संगीत के कार्यक्रम में प्रस्तुति दे रही थीं. वन्स मोर की हुई डिमांड कार्यक्रम में पुणे के रचित हेमानी, कोलकाता की श्वेता और रितेश गांधी ने एक के बाद एक मधुर भक्ति गीत गाये. श्वेता द्वारा प्रस्तुत संत रैदास के भजन ‘जो तुम दीवरा तो हम बाती…’ को भी लोगों ने खूब सराहा. इसी तरह रितेश गांधी के भजन ‘तुम्हें मिल गया पुजारी, मुझे मिल गया खजाना / मुझे रास आ गया है तेरे सरपे सर झुकाना…’ पर लोगों ने वन्स मोर की डिमांड की. प्रभु को रिझाने का सरल मार्ग भक्तिकार्यक्रम की शुरुआत जमशेदपुर की मुमुक्षु बहन ज्योति कोठारी के वक्तव्य से हुई. उन्होंने कहा कि प्रभु को रिझाने का सरल मार्ग भक्ति है. कार्यक्रम में बिष्टुपुर जैन समाज के अध्यक्ष एवं ट्रस्टी राजन भाई कमानी एवं जमशेदपुर आर्य समाज के चेयरमैन आर एन शर्मा के अलावा समाज के अनेक गणमान्य उपस्थित थे. संस्था के अध्यक्ष पिग्नेश भाई जाटकिया तथा उनकी कमेटी के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें