21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटेगा टेंपो व बस का किराया!

जमशेदपुर: शहर में ऑटो और मिनी बसों का किराया एक रुपया घट सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बस, ऑटो यूनियनों ने अभी तक नहीं की है. पेट्रोल, डीजल की कीमत सोमवार की रात 12 बजे से दो रुपये कम होने पर मिनी बस और ऑटो यूनियनों पर किराया घटाने का दबाव बढ़ गया है. […]

जमशेदपुर: शहर में ऑटो और मिनी बसों का किराया एक रुपया घट सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा बस, ऑटो यूनियनों ने अभी तक नहीं की है.

पेट्रोल, डीजल की कीमत सोमवार की रात 12 बजे से दो रुपये कम होने पर मिनी बस और ऑटो यूनियनों पर किराया घटाने का दबाव बढ़ गया है. केंद्र में नयी सरकार बनने के बाद अब तक डीजल की कीमत में प्रति लीटर करीब 8 रुपये कम हो चुकी है. नवंबर में पेट्रोल और डीजल का दाम घटने पर शहर के विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक संगठनों ने डीसी को ज्ञापन सौंप शहर में चलने वाले मिनी बसों और टेंपो का किराया घटाने की मांग की थी. उस दौरान मिनी बस और ऑटो यूनियनों ने पुन: डीजल का दाम घटने पर समीक्षा कर किराया कम करने की बात कही थी.

राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा होने मांगों पर विराम लग गया. एक बार फिर से डीजल के दाम में 2 रुपये की कमी होने से मिनी बस और ऑटो का किराया घटाने की मांग जोर पकड़ना तय है. किराया निर्धारण को लेकर जिला प्रशासन पहले ही आरटीए को पत्र लिख चुका है, लेकिन अभी तक कोई जवाब किराया निर्धारण को लेकर नहीं मिला है. इधर शिक्षित बेरोजगार ऑटो चालक-संचालक संघ के नेताओं से डीजल का दाम घटाने पर किराया कम करने के संबंध में संपर्क करने का प्रयास किया गया,लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी.

समीक्षा कर इस सप्ताह निर्णय लेगा बस एसोसिएशन

इस सप्ताह यूनियन की बैठक कर समीक्षा की जायेगी. उसके उपरांत ही किराये घटाने पर कोई निर्णय लिया जायेगा. संजय पांडेय, महामंत्री, शिक्षित बेरोजगार मिनी बस यूनियन

इन संगठनों ने पहले ही सौंप चुका है डीसी को ज्ञापन : नव चेतना मंच, आम आदमी पार्टी, सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स, यात्री संघ, अभिभावक संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें