18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फैशन एप्स -गर्ल्स ब्लेजर

प्रोफेशनल व कैजुअल लुक देता है ब्लेजर हर एज और सेक्स ग्रुप का फैशन अलग-अलग होता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट होती है. ऐसा ही फैशन है ब्लेजर का. ब्लेजर की दीवानगी लड़कों में तो दिखती ही है, लड़कियों को भी ये आउटफिट काफी पसंद […]

प्रोफेशनल व कैजुअल लुक देता है ब्लेजर हर एज और सेक्स ग्रुप का फैशन अलग-अलग होता है लेकिन कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हर उम्र के लोगों के लिए परफेक्ट होती है. ऐसा ही फैशन है ब्लेजर का. ब्लेजर की दीवानगी लड़कों में तो दिखती ही है, लड़कियों को भी ये आउटफिट काफी पसंद आता है. ब्लेजर के हर दिल पसंद होने का सबसे बड़ा कारण ये है कि इसमें स्टाइल तो झलकती ही है साथ ही प्रोफेशनलिज्म भी दिखायी देता है. वैसे इन दिनों मार्केट में बिक रहा गर्ल्स ब्लेजर धूम मचा रहा है. लड़कियां इसे हाथों-हाथ ले रही हैं. डबल बअन वाले इस ब्लेजर शाइनिंग कॉट्स वूल फैब्रिक से बनाया गया है. इसमें कॉलर को एक्स्ट्रा चौड़ाई दी गयी है. इस ब्लेजर को सामान्य टॉप और शर्ट दोनों के साथ पहना जा सकता है. ये ब्लेजर पैरेलेल, ट्राउजर और डेनिम तीनों के साथ ही बेहतर लुक देते हैं. अगर इनके साथ किसी हाइनेक को पहना जाये तो और भी बेहतर कंबीनेशन देते हैं. ये ब्लेजर्स मार्केट में कई तरह के रंगों में उपलब्ध हैं जिनको आप अपनी पसंद के हिसाब से चुन सकते हैं. प्राइस – 650 रुपये से शुरू खासियत – डबल बटन, हर तरह के बॉटम वियर के साथ परफेक्ट मैचिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें