|एमवीआइ ने जांची हॉर्न की डेसिबल
|अधिक प्रेशर मिलने पर की गयी कार्रवाई
जमशेदपुरः ध्वनि प्रदूषण पर लगाम कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस और एमवीआइ ने जुगसलाई में संयुक्त अभियान चलाया.
प्रेशर हॉर्न का प्रयोग कर रहे 17 बड़े वाहनों से जुर्माना के रूप में 17 हजार रुपये वसूले गये. वहीं कुछ मिनी बसों से भी जुर्माना वसूला गया है. पुलिस यह अभियान 30 अप्रैल तक चलायेगी. पुलिस ने अपील की है कि शीघ्र प्रेशर हॉर्न लगाकर चलने वाले वाहन इसका प्रयोग बंद कर दें.
राज्यपाल के सलाहकार के निर्देश पर हो रही कार्रवाई
राज्यपाल के सलाहकार के विजयकुमार के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों के डीसी को आदेश दिया गया है कि वह 30 अप्रैल तक सुनिश्चित करें कि किसी भी तरह प्रेशर हॉर्न का प्रयोग बंद होना चाहिए. जिसके बाद डीसी के आदेश पर जमशेदपुर में ट्रैफिक पुलिस और एमवीआइ ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
ट्रैफिक पुलिस ने सभी तैयारियां कर ली हैं. अभियान हम तब तक चलायेंगे जब तक कि यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि प्रेशर हॉर्न प्रयोग नहीं हो रहा है.
राकेशमोहन सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी