जमशेदपुर: को-ऑपरेटिव कॉलेज बीएड में प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी, इंटरनल शुभ्रा सरकार पर लगे आरोप और उनके द्वारा प्रभात खबर कार्यालय में मारपीट व उत्पात मचाने के मामले में कोल्हान विश्वविद्यालय की दो सदस्यीय कमेटी ने शुक्रवार को जांच की.
कमेटी में शामिल डॉ एसएस रजी व डॉ आरएन शर्मा ने प्राचार्य डॉ आरके दास से विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. कमेटी को डॉ आरके दास ने आवश्यक कागजात भी उपलब्ध कराये. कमेटी ने कॉलेज द्वारा गठित जांच कमेटी में शामिल कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ डीके मिश्र, डिप्टी परीक्षा नियंत्रक डॉ संजीव सिंह से भी पूछताछ की.
डॉ रजी व डॉ पाठक ने बताया कि मामले से जुड़े कई बिंदुओं पर जांच की गयी है. जांच के दौरान बीएड के प्रभारी फ्लोरेंस बेक को बुलाया गया था. श्री बेक ने जांच के दौरान उपस्थित रहने की भी बात कही थी, लेकिन वह नहीं आये. कमेटी विश्वविद्यालय को जांच रिपोर्ट सौंपेगी.
चंदा लेने का आरोप विद्यार्थियों से पूछताछ
जांच के बाद विभिन्न संगठनों छात्र नेताओं ने शुभ्रा सरकार पर विद्यार्थियों से चंदा लेने का आरोप लगाया. कमेटी के लौटने के बाद प्राचार्य डॉ दास ने बीएड के विभाग प्रभारी फ्लोरेंस बेक की उपस्थिति में कुछ छात्र-छात्राओं को बुलाकर आरोपों के संबंध में पूछताछ की. इस दौरान कॉलेज के कुछ शिक्षक, छात्र संगठनों की ओर से राजीव दूबे, सोनू ठाकुर, रवि प्रकाश, सतनाम सिंह, राकेश पांडेय, दीपक पांडेय एवं बीएड के मौजूदा सत्र के छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.