14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिजीत स्टील प्लांट अस्थायी तौर पर बंद

खरसावां: अभिजीत स्टील के खरसावां (बुरुडीह) स्थित सभी प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. इस कारण अभिजीत स्टील के सीआइएल, एआइएल, एआइएसएल व सीएमइएस प्लांट में सभी कार्य ठप हो गये हैं. कंपनी की ओर से कहा गया है कि आर्थिक स्थित खराब होने के कारण सभी प्लांट को अस्थायी तौर […]

खरसावां: अभिजीत स्टील के खरसावां (बुरुडीह) स्थित सभी प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. इस कारण अभिजीत स्टील के सीआइएल, एआइएल, एआइएसएल व सीएमइएस प्लांट में सभी कार्य ठप हो गये हैं. कंपनी की ओर से कहा गया है कि आर्थिक स्थित खराब होने के कारण सभी प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद किया गया है. दूसरी ओर प्लांट लगाने के लिये कंपनी को जमीन देने वाले रैयतों ने हर हाल में कंपनी को चालू करने की मांग की है.

शुक्रवार को सीएमइएस प्लांट में कार्यरत मजदूरों ने प्लांट परिसर में शांतिपूर्वक धरना-प्रदर्शन किया. मजदूरों ने बताया कि बगैर पूर्व सूचना के ही कंपनी प्रबंधन की ओर से 19 नवंबर से प्लांट में कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. मजदूरों की उपस्थिति भी नहीं बन रही है. जुलाई माह से वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है. पीएफ राशि जमा नहीं हो रही है. मेडिकल सुविधा नहीं मिल रही है. मजदूरों ने बकाया वेतन का भुगतान करने के साथ-साथ प्लांट चालू करने की मांग की है. मजदूरों का कहना है कि प्लांट चलाने व रोजगार के लिए उन्होंने जमीन दी थी. बकाया वेतन नहीं मिलने से काफी परेशानी हो रही है.

आर्थिक स्थिति खराब

अभिजीत स्टील के सीइओ आरके सिंह ने कहा कि खरसावां (बुरुडीह) स्थित कंपनी के सभी प्लांट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है. आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कंपनी ने यह कदम उठाया है. स्थिति में सुधार होने के बाद फिर से काम शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि 2012 से कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब है. फरवरी 2013 से प्लांट के अधिकतर विभागों में कार्य बंद है. कंपनी ने स्थानीय मजदूरों को कोयला बेच कर वेतन दिया है. अब कंपनी के पास कुछ भी नहीं बचा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें