जमशेदपुर: तेल कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 50 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. इससे जमशेदपुर में इसकी कीमत 59 पैसे प्रति लीटर बढ़ गयी है. अब जमशेदपुर में एक लीटर डीजल 52.99 रुपये में मिलेगा.
पहले यह दर 52.40 रुपये लीटर थी. बढ़ी हुई कीमत आधी रात से लागू हो गयी. जनवरी के बाद से डीजल के दाम छह बार बढ़ाये जा चुके हैं. पिछली बार 31 मई को डीजल के दाम बढ़ाये गये थे. तेल कंपनियों के मुताबिक, प्रति लीटर डीजल पर 8.10 रुपये का घाटा हो रहा है.