जमशेदपुर: सरकारी स्कूलों में इस्कॉन द्वारा आपूर्ति किये जा रहे मिड-डे मील से दाल गायब हो गयी है. कई स्कूलों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा विभाग से की है. करीब 10 दिनों से बच्चों को खाने में दाल नहीं दी जा रही है. उसके बदले सब्जी में ही दाल मिला कर दी जा रही है. इसे महंगाई का साइड इफेक्ट माना जा रहा है. इस्कॉन पूर्वी सिंहभूम के 305 स्कूलों में खाना आपूर्ति करती है.
मौसम के कारण बदलाव : इस्कॉन
इस्कॉन के प्रभारी समीर कुमार का कहना है कि दाल गायब होने की शिकायत गलत है. बारिश के मौसम के कारण सब्जी में ही दाल मिला कर दी जा रही है. इससे खाने का स्वाद बढ़ता है और यह पौष्टिक भी होता है. श्री कुमार ने बताया कि नेनुआ, परवल, राजमा में ही दाल मिलायी जा रही है. हालांकि, तीन आइटम की जगह दो आइटम दिये जाने की बात उन्होंने स्वीकार की.
आज होगी खाने की जांच : डीएसइ
जिला शिक्षा अधीक्षक ने कहा कि कई स्कूलों से इसकी शिकायत मिली है. मंगलवार को स्कूलों में खाने की जांच की जायेगी. उसके बाद इस्कॉन के अधिकारियों से भी जवाब तलब होगा.