जमशेदपुर: सोनारी थानांतर्गत वृंदावन गार्डेन स्थित, बी-4 निवासी राम प्रसाद के परिवार के लोग बुधवार को वीरभूम (बंगाल) स्थित रामपुरहाट से शहर पहुंचे. परिवार के लोग घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए सोनारी थाना गये. थाना में मृतक की पत्नी, चाचा और ससुर बार- बार पुलिस से मौत का कारण पूछते रहे.
राम प्रसाद की पत्नी ने पुलिस को बताया कि हाल के दिनों में ऐसी कोई भी बात नहीं हुई थी, जिसके कारण किसी भी प्रकार का तनाव हो. वह बार बार सोनारी पुलिस से ऐसा कैसे हुआ, कह कर रो रही थी.
सोनारी थाना प्रभारी अनिमेष कुमार गुप्ता ने राम प्रसाद के चाचा और ससुर को मोबाइल में रिकॉर्ड किया गया पूरा वीडियो दिखाया, जिसे देख कर सभी लोग परेशान हो गये. सोनारी थाना प्रभारी ने बताया कि राम प्रसाद ने स्वयं ही फ्लैट में फांसी लगा कर आत्महत्या की है. इसमें किसी पर भी कोई शक नहीं किया जा सकता है. परिवार के लोगों को मोबाइल पर रिकॉर्ड वीडियो दिखाने के बाद राम प्रसाद के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोग पार्थिव शरीर को वीरभूम (बंगाल) के रामपुर हाट ले गये. कंपनी के कई पदाधिकारियों ने पुलिस से जानकारी ली. राम प्रसाद का दो वर्ष का एक बेटा भी है. इस मामले में सोनारी थाना में स्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि मंगलवार की रात राम प्रसाद (30) ने मोबाइल का वीडियो रिकॉर्डिग ऑन कर अपने ही फ्लैट में फांसी लगा ली थी. वह एल एंड टी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे.