जमशेदपुर: जिले के छह विधानसभा में मतदान शुरू होने के पहले और मतदान शुरू होने के बाद इवीएम खराब होने के कई मामले सामने आये, जिसके कारण उन मतदान केंद्रों में विलंब से मतदान हुआ, हालांकि सूचना मिलने के साथ इवीएम को बदला गया. इवीएम के साथ-साथ जमशेदपुर पूर्वी एवं पश्चिम के कई मतदान केद्रों में वीवीपेट ने भी तंग किया.
शुरुआत में बैलेट यूनिट के साथ कई स्थानों पर वीवीपेट कनेक्ट होकर चालू नहीं सका तो शाम साढ़े तीन बजे के बाद कई स्थानों पर वीवीपेट की बैटरी डाउन हो गयी.जिला मुख्यालय सूचना आने पर उसे बदल कर या चार्ज कर काम चालू किया गया.
21 वीवीपेट बदलना पड़ा: जमशेदपुर पूर्वी एवं जमशेदपुर पश्चिम के मतदान केंद्रों में लगाये गये वीवीपेट में से 21 वीवीपेट को बदलना पड़ा. जमशेदपुर पूर्वी में 9 एवं जमशेदपुर पश्चिम में 12 वीवीपेट को बदलना पड़ा. बताया जाता है कि तकनीकी कारणों से मतदान के शुरुआत में ही कई वीवीपेट चालू नहीं हो सका, जिसके कारण उसे बदलना पड़ा. साढ़े तीन बजे के बाद कई वीवीपेट की बैटरी डाउन हो गयी.