उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बार का मतदान एक मिसाल पेश करेगा. इस सीट पर झामुमो को मिल रहे समर्थन से जाहिर हो रहा है कि उनकी जीत पक्की है. जनसंपर्क और चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जिन मुद्दों को रखा है उसे जनता ने काफी गंभीरता से लिया.बूथ मैनेजमेंट : हर नियम का पालन करेंगें कार्यकर्ता सोमवार को उपेंद्र सिंह ने पार्टी के बूथ प्रभारी और पोलिंग एजेंटों के साथ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने बूथ एजेंटों को बताया कि स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव के जो संविधान में नियम बनाये गये हैं, उनका पालन करें. बूथ प्रभारी-पोलिंग एजेंट सहजता के साथ मतदान के दिन काम करेंगे. पार्टी और प्रत्याशी का सम्मान उनके हाथों में है. श्री सिंह ने बूथ प्रशिक्षण के बाद सभी को एक-एक बैग में वोटर लिस्ट, नोट पैड और पेन प्रदान किया. नाश्ता-खाना व चाय की व्यवस्था बूथ पर प्रदान करने का आश्वासन दिया.
Advertisement
मिसाल पेश करेगा चुनाव : उपंेद्र सिंह (मनमोहन का 4)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर जमशेदपुर पश्चिम से झामुमो प्रत्याशी उपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं और क्षेत्र की जनता से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. उन्होंने कहा कि इस बार का मतदान एक मिसाल पेश करेगा. इस सीट पर झामुमो को मिल रहे समर्थन से जाहिर हो रहा है कि उनकी जीत पक्की है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement