केयू ने जारी की 42 गोल्ड मेडलिस्ट की सूची
गोल्ड मेडल पाने वालों में सर्वाधिक 32 छात्राएं
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय ने शनिवार को दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले छात्र-छात्राओं की सूची जारी कर दी. इनमें स्नातक, स्नातकोत्तर से लेकर एमबीए व बीएड के यूनिवर्सिटी टॉपर शामिल हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार गोल्ड मेडल पाने वाले सर्वाधिक छात्र-छात्राएं को-ऑपरेटिव कॉलेज के हैं.
दूसरे स्थान पर टाटा कॉलेज, चाईबासा और तीसरे स्थान पर चाईबासा का महिला कॉलेज है. वहीं सूची में छात्राओं की संख्या अधिक है.
दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाने वाले 42 विद्यार्थी हैं, जिनमें 32 छात्राएं ही हैं. इस तरह समारोह में छात्राओं का दबदबा होगा.