जमशेदपुर : जाति प्रमाण पत्र अब प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के स्थान पर अंचल कार्यालय से अंचलाधिकारी द्वारा निर्गत किये जायेंगे. इससे संबंधित आदेश उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने दिया है.
इसके पीछे यह कारण है कि बीडीओ के यहां जाति प्रमाण पत्र का आवेदन देने पर खतियान के सत्यापन की आवश्यकता पड़ती थी. अंचलाधिकारी के यहां खतियान रहने के कारण बीडीओ ऑफिस से सीओ ऑफिस सत्यापन हेतु भेजा जाता था.इस प्रक्रिया में अनावश्यक समय की बर्बादी होती थी. समय की बचत हो इसके लिए सीधे अंचलाधिकारी द्वारा ही जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया है.