फोटो हैप्रतिनिधि,नीमडीहगांव गणराज्य लोक समिति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हिकिमचंद्र महतो को समर्थन करेगा . उक्त घोषणा नीमडीह प्रखंड के घाघरा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गांव गणराज्य लोक समिति चांडिल अनुमंडल के संयोजक कुसुम कमल सिंह ने की. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा 25 साल से बाहरी नेताओं के कब्जे में है. बाहरी नेताओं ने हमें बरबाद करने के लिए करोड़ों रुपये दारु-मुर्गा में बहा देतें है. उन्होने कहा कि ईचागढ़वासियों की स्वाभिमान रक्षा व बाहरी नेताओं से स्वतंत्र करने के लिए गांव गणराज्य लोक समिति ने अनुमंडल स्तरीय बैठक कर कांग्रेस पार्टी के स्थानीय प्रत्याषी हिकिम चंद्र महतो के पक्ष में कार्य करने का निर्णय लिया है. मौके पर गांव गणराज्य लोक समिति के कोल्हान प्रमंडलीय सह-संयोजक सुकलाल पहाडि़या, नीमडीह प्रखंड अध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह सरदार, सचिव गोबिन्द उरांव, निरंजन सिंह, हरेकृष्ण सिंह सरदार, हरमोहन गोप आदि उपस्थित थे.30 को केतुंगा में सुखदेव भगत की जनसभानीमडीह. ईचागढ़ विधान सभा के कांगे्रस पार्टी के प्रत्याशी हिकिम चन्द्र महतो के समर्थन में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत व पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री अधीर रंजन चौधरी 30 नवंबर दोपहर एक बजे केतुंगा उच्च विद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उक्त जानकारी शंकर मंडल ने दी.
BREAKING NEWS
Advertisement
गांव गणराज्य लोक समिति ने दिया हिकिम को समर्थन
फोटो हैप्रतिनिधि,नीमडीहगांव गणराज्य लोक समिति चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार हिकिमचंद्र महतो को समर्थन करेगा . उक्त घोषणा नीमडीह प्रखंड के घाघरा में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गांव गणराज्य लोक समिति चांडिल अनुमंडल के संयोजक कुसुम कमल सिंह ने की. उन्होंने कहा कि ईचागढ़ विधानसभा 25 साल से बाहरी नेताओं के कब्जे में है. बाहरी नेताओं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement