कमाइंस के वन क्षेत्र को गैर वन क्षेत्र घोषित कर खनन के लिए प्रशासन ने बुलाई थी ग्राम सभा कसुबह 9 बजे से विरोध में जुटने लगे थे ग्रामीण,चार घंटे तक मुर्गा सडक पर डाटे रहे ग्रामीण कचार घंटे तक सडक पर यातायात हुई प्रभावित कग्रामीणों की मांग : काटामाटी माइंस के 60 विस्तापित परिवार को नियुक्ति के साथ कंपनी हर मौलिक सुविधाएँ दे,21 वषार्ें से कंपनी ग्रामीणों को बेफकुफ बना रही हैप्रतिनिधि, बड़बिल मुर्गाबेडा स्थित टाटा स्टील की काटामाटी लौह खनिज के विरोध में फिर ग्रामीण गोलबंद हो गये. शुक्र वार को ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद जिला प्रशासन ने प्रस्तावित ग्रामसभा को रद कर दिया है. ग्राम सभा वन क्षेत्र में लौह अयस्क खनन को लेकर की गयी थी. इसके लिए मुर्गाबेडा में टेंट भी लगाये गये थे. इसकी सूचना मिलते ही देवझर तथा निकटतम ग्राम पंचायत से दो हजार से अधिक ग्रामीण मुर्गाबेडा पहुंच गये और नोवामुंडी मुर्गा सड़क जाम कर दिया. ग्राम सभा के प्रस्तावित समय सुबह 11 बजे से दिन के 3 बजे तक ग्रामीण सड़क पर डटे रहे. ग्रामीण चार घंटे तक सड़क पर जमे रहे. इस बीच जोड़ा पुलिस ने टेंट को हटा लिया. ग्राम सभा के लिए वन विभाग तथा प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे. ग्रामीणों के विरोध के कारण कलिंगानगर में अब भी अयस्क ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद है .फोटो 28 बडिबल -1 से 3
Advertisement
काटामाटी माइंस : ग्रामसभा के विरोध में सडक पर उतरे ग्रामीण, ग्रामसभा रद्द
कमाइंस के वन क्षेत्र को गैर वन क्षेत्र घोषित कर खनन के लिए प्रशासन ने बुलाई थी ग्राम सभा कसुबह 9 बजे से विरोध में जुटने लगे थे ग्रामीण,चार घंटे तक मुर्गा सडक पर डाटे रहे ग्रामीण कचार घंटे तक सडक पर यातायात हुई प्रभावित कग्रामीणों की मांग : काटामाटी माइंस के 60 विस्तापित परिवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement