जमशेदपुर: शहर की गृहिणियां बिग मैजिक की ओर से आयोजित बिग मेमसाहब सीजन – 2 के ऑडिशन में मंच पर जमकर थिरकीं.शुक्रवार को राजेंद्र विद्यालय के पीछे रामगढ़िया सभा साकची में आयोजित ऑडिशन में 68 गृहिणियों ने हिस्सा लिया. परिचय सत्र में सभी गृहिणियों ने अपना परिचय एवं अपने टैलेंट की जानकारी दी.
इसके बाद उनका स्क्रीनिंग टेस्ट लिया गया. किसी ने फिल्मी गीत पर नृत्य किया, तो किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखायी. मौके पर जज नवनीत व हेमलता उपस्थित थी. फाइनल ऑडिशन शनिवार को होगा.
जिसमें 12 फाइनलिस्ट में दो का चयन किया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन टीवी कलाकार प्रीति चौधरी ने किया. उन्होंने बताया कि बिग मैजिक-बिहार, झारखंड द्वारा पहले सीजन की सफलता के बाद पुन: सीजन -2 का आयोजन किया गया है. शो का प्रसारण बिग मैजिक पर सोमवार से शुक्रवार को दोपहर 2:30 बजे से किया जायेगा. प्रीति ने बताया कि जमशेदपुर के बाद धनबाद,हजारीबाग में शो का ऑडिशन लिया जायेगा.