जमशेदपुर: शुक्रवार को बिष्टुपुर राम मंदिर में चल रहे वीर वेंकटेश्वर श्रीनिवास का 44 वां ब्रrाोत्सव में पुरोहित ने भगवान बालाजी के साथ होली खेली. पुरोहितों ने श्रद्धालुओं को भी रंग -गुलाल लगाया. शाम को बालाजी ने पुष्पक वाहन से नगर भ्रमण किया. नगर भ्रमण बिष्टुपुर मेन रोड व आस-पास के इलाकों में भ्रमण कर पुन: मंदिर में आकर समाप्त हुआ. यहां पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया.
भगवान का हुआ जलाभिषेक
सुबह आठ बजे गंगा जल, दूध, दही, घी और मधु से भगवान का जलाभिषेक किया गया, साथ ही भगवान की द्वादश अराधना की गयी. जबकि संध्या साढ़े सात बजे से भक्तिमय संगीत संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें भागवतार एल श्रीनिवास राव ने कथा वाचन किया, जबकि मृदंग पर पी रमेश और वायलिन पर जी वेंकट रमण ने साथ दिया.
इस मौके पर बिष्टुपुर राममंदिर कमेटी के अध्यक्ष सीएच शंकर राव, महासचिव के पांडूरंगा राव, उपाध्यक्ष एस गौरी शंकर प्रसाद, जम्मी भास्कर, सीएच रामा मूर्ति, के ईश्वर राव, बीबी अप्पा राव,आरके मूर्ति, एन नरसिंह राव, पी प्रभाकर राव, कृष्णा रेड्डी, वाईए रामा राव, पीएन गोखले, पीएल राव, लक्ष्मण राव, जी नागेश्वर राव, एसबी दुर्गा प्रसाद, कदमा आंध्रा एसोसिएशन के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति, वाईवी राजशेखर, शिनू राव मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन एनएसआर मूर्ति ने किया.